Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ मिलकर बनाएं होली का त्यौहार मिठाइयां खाएं और स

आओ मिलकर बनाएं होली का त्यौहार 
मिठाइयां खाएं और सबको खिलाएं ,
करें दोस्तों पर रंगों से वार 
आओ मिलकर बनाएं होली का त्यौहार। 

भूल जाए समाज के जात, पात और ढंग को 
सबको गले लगाएं हम प्यार से ,
आज के दिन महत्व दे होली के रंग को 
चलो भूल जाए समाज के जात पात और ढंग को। 

रंग गुलाल लगाएं अपने दोस्तों और परिवार को 
बच्चे बूढ़े सब के मुंह पर आ जाती है मुस्कान ,
रंगों से है हमला बचा कर रखें अपने पतवार को 
आओ रंग गुलाल लगाएं अपने दोस्तों और परिवार को।

©Suraj Shukla.
  #Colors #happyholi #holi2023 #happyholidays #holikadahan