Nojoto: Largest Storytelling Platform

उलझन इस बात की है कि कुछ गहरे जज्बात सी है आजादी भ

उलझन इस बात की है कि कुछ गहरे जज्बात सी है
आजादी भरे इस देश में
गुलामी की हालात सी हैं,
घुट-घुट कर जी रहे हैं
आवों हवा अभी कुछ खराब सी हैं
मौत का कहर आती 
बिन बुलाये बेहिसाब सी है
मन उलझनों में फँस जाता हैं  
कई सवालात खुद से कर जाता हैं 
ये दुर्भाग हैं या हमारी विड़बना 
या अपने ही कर्मों का फल जिसे हमें है भोगना 
ये साजिश हैं या खिलवाड़ हैं,या 
अपने स्वार्थ के खातिर इंसानों के 
जान का सौदा हर बार हैं ||😔

©Ayesha Aarya #AdhureVakya #Ayesha Aarya 
#uljhanezindagiki 
#nojato 
#opinion and thoughts
उलझन इस बात की है कि कुछ गहरे जज्बात सी है
आजादी भरे इस देश में
गुलामी की हालात सी हैं,
घुट-घुट कर जी रहे हैं
आवों हवा अभी कुछ खराब सी हैं
मौत का कहर आती 
बिन बुलाये बेहिसाब सी है
मन उलझनों में फँस जाता हैं  
कई सवालात खुद से कर जाता हैं 
ये दुर्भाग हैं या हमारी विड़बना 
या अपने ही कर्मों का फल जिसे हमें है भोगना 
ये साजिश हैं या खिलवाड़ हैं,या 
अपने स्वार्थ के खातिर इंसानों के 
जान का सौदा हर बार हैं ||😔

©Ayesha Aarya #AdhureVakya #Ayesha Aarya 
#uljhanezindagiki 
#nojato 
#opinion and thoughts