आपके जैसा कोई नही जग में, आप ही आप बसे हो हर दिल मे! आपको पाया तो जाना अपने को, आपको पाया तो जाना ईश्वर को! आपकी बंसी की धुन में ऐसा जादू है, जो भी सुन ले वो दीवाना हो जाये! आपको चाहा तो ये मन हुआ वश में, आपको चाहा तो ये जुबां हुई वश में! ये आपके प्रेम का निराला पन, जो भी पाए वो आपमे ही खो जाये! प्यार करना सीखा दिया आपने, झुकना, मुड़ना सीखा दिया आपने! सच मे जीना सीखा दिया आपने, खुद से खुद को मिला दिया आपने। 💛मेरे कृष्णा💛 ©RadhakrishnPriya Deepika खुद से खुद को मिला दिया आपने प्यारे कान्हा❤️❤️ #DearKanha #राधे #कृष्णा #प्रेम #प्रीत #मित्र #Nojoto #feelings #Bhav Priya dubey Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"