इस देश को क्या कहे , जहाँ हर वीर पैदा होता है देश पर कुर्बान होने को , हर पल तैयार रहता हैं 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 यहाँ हर माँ खुद राणा प्रताप गाथाएं सुनाती है यहाँ मज़हब का नही , सिर्फ शौर्य का राज चलता है ⚔️ ⚔️ ⚔️ ⚔️ ⚔️ ⚔️ ⚔️ ⚔️ ⚔️ ⚔️ ⚔️, ©Sethi Ji भारत हमारी शान , हमारा अभिमान है उसकी संस्कृति विश्व में सबसे महान हैं जो रचते है षड्यंत्र , उसको खाक में मिला देंगे हम देश की रक्षा करना , हमारा सबसे बड़ा स्वाभिमान हैं ।।