तू कहे हस मैं हंसता रहा तू कहे नच मैं नचता रहा तुझको रोता हुआ मैं अच्छा लगता इसलिए इश्क़ से मैं जलता रहा तेरे ख्वाबों को पूरा कर कर के मेरी खाली पूरी तरकस हो गई सारी उम्र मैं जोकर सा बनता रहा तेरे पीछे की ज़िंदगी सर्कस हो गई । : क्या खूब सिखाया तू मुझको यूँ जीना जिंदा भी रहना और जहर भी पीना दिल पे ज़ख़म देके तुमने कहा यूँ रोना नहीं है नहीं मरहम भी लेना तेरी हर बात को मैंने दिल पे लिया पीर से एक भरा मैं सागर हो गया सारी उम्र मैं जोकर सा बनता रहा तेरे पीछे की जिंदगी सर्कस हो गई । : दुनिया को अलग-अलग तरह से परिभाषित किया गया है। यदि आपको इसे सर्कस की तरह परिभाषित करना हो तो कैसे करेंगे? #सर्कस #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #hardysandhu से प्रेरित हिंदी वर्जन मेरा है।