रवादार संग इंसान को होना ईमानदार होना चाहिए इश्क़, महबूब और ज़िन्दगी संग में वफ़ादार रहना चाहिए ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "रवादार" "ravaadaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है लगाव रखने वाला, शुभचिंतक, उदारचेता एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है tolerant, indulgent, liberal-minded. अब तक आप अपनी रचनाओं में शुभचिंतक शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द रवादार का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- इश्क़ हमदर्दी-ए-आलम का रवादार नहीं हो गई भूल 'फ़िराक़' आप के ग़म-ख़्वारों से