तुम आगे बढ़ो और ऊंचे उड़ो, छू लो आसमान को, पर जो तुम्हारे साथ, हर वक्त खड़ा था ,याद रखना उस इंसान को। लोग बड़े बनने के बाद उन लोगों को भूल जाते हैं जिनकी वजह से वो बुलंदियों को छू रहे हैं, अच्छी बात है लेकिन उस इंसान को मत भूलो जिनकी वजह से आप वहाँ तक पहुँचे हो । "आसमा में उड़ने वाले जमीं को मत भूल" 2 line collaboration समय सीमा- आज रात 11:59 PM,19sept 2020