"लोरी लेखन" सोजा मेरा प्यारा बेटा मेरा राजदुलारा बेटा निंदिया में आयेगी निदियारानी सुनायेगी तुमको मीठी कहानी तुम हो आँखों का तारा बेटा मेरा राजदुलारा बेटा। निंदिया में तुझ संग खेलेगी परियां देंगी तुझे वो जादू की छडियां तुम हो हमारा राजा बेटा मेरा राजदुलारा बेटा । सपने में तेरे हम भी तो होंगे गिरने से तुझको हम रोकेंगे आगे हमेशा बढे़ तु बेटा मेरा राजदुलारा बेटा। सोजा मेरा प्यारा बेटा मेरा राजदुलारा बेटा। ------------------------------------------ #लोरी