Nojoto: Largest Storytelling Platform

आप अधिकार ना देते, मै कुछ लिख नही पाता, आप ज्ञान क

आप अधिकार ना देते,
मै कुछ लिख नही पाता,
आप ज्ञान के रास्ते ना खुलवाते,
मै कुछ सीख नही पाता,
आज मैं जो कुछ भी हूं,
सब आपकी बदौलत हूं,
आप ना होते तो मैं कुछ बोल नहीं पाता,
आपने खोले हैं मेरी मुक्ति के रास्ते,
जो सदियों तक शायद कोई खोल नही पाता,
आपकी वजह से है वजूद मेरा,
आप ना होते तो मैं जिंदा लाश का रोल निभाता,
बाबा साहब मेरा रोम रोम कर्जदार है आपका,
सच तो ये है कि आप ना होते,
मैं स्वाभिमान से जी नही पाता।

तिलक राज बिघाणा
#जय_भीम

©Tilak Raj Bighana #Tilakrajbighana  
#Jai_Bhim 
#जय_भीम
आप अधिकार ना देते,
मै कुछ लिख नही पाता,
आप ज्ञान के रास्ते ना खुलवाते,
मै कुछ सीख नही पाता,
आज मैं जो कुछ भी हूं,
सब आपकी बदौलत हूं,
आप ना होते तो मैं कुछ बोल नहीं पाता,
आपने खोले हैं मेरी मुक्ति के रास्ते,
जो सदियों तक शायद कोई खोल नही पाता,
आपकी वजह से है वजूद मेरा,
आप ना होते तो मैं जिंदा लाश का रोल निभाता,
बाबा साहब मेरा रोम रोम कर्जदार है आपका,
सच तो ये है कि आप ना होते,
मैं स्वाभिमान से जी नही पाता।

तिलक राज बिघाणा
#जय_भीम

©Tilak Raj Bighana #Tilakrajbighana  
#Jai_Bhim 
#जय_भीम