Nojoto: Largest Storytelling Platform

Happy Diwali बस अब घर मुझे जाना है। फिर कुछ सुकून

Happy Diwali बस अब घर मुझे जाना है।
फिर कुछ सुकून के पल बिताना हैं।

थक गया हूं इस ज़िन्दगी की भागदौड़ से,
बस अब मा के दामन में जाके छुप जाना हैं।

और कुछ सुनहरे पलो की यादे,
वापस अपने संग ले आना है।

लगता हैं जैसे कि एक अरसे से भूखा हूँ।
बस अब मा के हाथों के खाने से, भूख ये मुझे मिटाना हैं।

घूम के देख लिया ये जहाँ,
हैं अपना घर ही सबसे प्यारा ये माना हैं।

बस अब घर मुझे जाना हैं। diwali
#missing #home #mom
Happy Diwali बस अब घर मुझे जाना है।
फिर कुछ सुकून के पल बिताना हैं।

थक गया हूं इस ज़िन्दगी की भागदौड़ से,
बस अब मा के दामन में जाके छुप जाना हैं।

और कुछ सुनहरे पलो की यादे,
वापस अपने संग ले आना है।

लगता हैं जैसे कि एक अरसे से भूखा हूँ।
बस अब मा के हाथों के खाने से, भूख ये मुझे मिटाना हैं।

घूम के देख लिया ये जहाँ,
हैं अपना घर ही सबसे प्यारा ये माना हैं।

बस अब घर मुझे जाना हैं। diwali
#missing #home #mom
13prashant1670

13prashant

New Creator