ना-आश्ना था तू मेरा दिल चुरा पर दिल ले गया, सुकून से भरी मेरी जिंदगी में हलचल मचा गया। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ना-आश्ना" "naa-aashnaa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है अनजाना, अनजान एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है unknown, a stranger, un-acquainted, unfamiliar. अब तक आप अपनी रचनाओं में अनजाना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ना-आश्ना का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- कई ना-आश्ना चेहरे हिजाबों से निकल आए नए किरदार माज़ी की किताबों से निकल आए