Nojoto: Largest Storytelling Platform

लुटती इज्जत बयाँ हुई है, कविता और कहानी में, निर्भ

लुटती इज्जत बयाँ हुई है, कविता और कहानी में,
निर्भया को लूटा गया था ,देश की राजधानी में,
 मोमबत्ती जलाकर चल देते हैं हमदर्दी जताने को ,
कितनी निर्भया और लगेंगी नया कानून बनाने को, 
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, के नाम पर यहाँ झुका शर्म से सर होता है, 
ये हिंदुस्तान है साहेब ,यहाँ
 खुद के  देश में भी  औरत को डर होता है, 

जाने कितनी प्रियंका रेड्डी को जिंदा जलाया जाता है ,
छोटे कपड़े पहने थे , ये दोष बताया जाता है,
साड़ी पहननी चाहिए थी, उस चार साल की बच्ची को,
नोच डाला था बचपन में एक भेड़िये ने कच्ची को,
लाखो किस्से भरे पड़े हैं, जो सरेआम हुआ है बस वही उजागर होता है,
ये हिंदुस्तान है साहेब ,यहाँ
 खुद के  देश में भी  औरत को डर होता है....... #Hindustan, #Ijjat, #Beti , #Aurat, #Sharif , Shayari
लुटती इज्जत बयाँ हुई है, कविता और कहानी में,
निर्भया को लूटा गया था ,देश की राजधानी में,
 मोमबत्ती जलाकर चल देते हैं हमदर्दी जताने को ,
कितनी निर्भया और लगेंगी नया कानून बनाने को, 
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, के नाम पर यहाँ झुका शर्म से सर होता है, 
ये हिंदुस्तान है साहेब ,यहाँ
 खुद के  देश में भी  औरत को डर होता है, 

जाने कितनी प्रियंका रेड्डी को जिंदा जलाया जाता है ,
छोटे कपड़े पहने थे , ये दोष बताया जाता है,
साड़ी पहननी चाहिए थी, उस चार साल की बच्ची को,
नोच डाला था बचपन में एक भेड़िये ने कच्ची को,
लाखो किस्से भरे पड़े हैं, जो सरेआम हुआ है बस वही उजागर होता है,
ये हिंदुस्तान है साहेब ,यहाँ
 खुद के  देश में भी  औरत को डर होता है....... #Hindustan, #Ijjat, #Beti , #Aurat, #Sharif , Shayari