Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस भिगा देने वाली बारिश में ये बूंदें सागर से टकरा

इस भिगा देने वाली बारिश में
ये बूंदें सागर से टकरा बिखर जाती होगी
मगर इनके अंश तो ज़िंदा रहते होंगे
ख्यालों की भातिं ये सपने भी टूट जाते है
मगर इनके कुछ अंश रह जाते है स्मृति में
हर पहलू को जानना असंभव है
मगर जितना जान सखें उतना भी पूरा है
काश थोड़ा समय होता तो 
अपनी हर गलतियां सुधार पाते
इस बहते जीवन को फिरसे सुधार पाते। #Khuch_To_bta_Zindagii✍️✍️
इस भिगा देने वाली बारिश में
ये बूंदें सागर से टकरा बिखर जाती होगी
मगर इनके अंश तो ज़िंदा रहते होंगे
ख्यालों की भातिं ये सपने भी टूट जाते है
मगर इनके कुछ अंश रह जाते है स्मृति में
हर पहलू को जानना असंभव है
मगर जितना जान सखें उतना भी पूरा है
काश थोड़ा समय होता तो 
अपनी हर गलतियां सुधार पाते
इस बहते जीवन को फिरसे सुधार पाते। #Khuch_To_bta_Zindagii✍️✍️
sakshitomar6093

Sakshi Tomar

New Creator