तेरा नाम सीने पर लिख लिया है अब हटाया नहीं जाएगा, चाहे लाख तड़पा ले मुझे पर मुझसे तू सताया नहीं जाएगा, सुना है किमेरी गली से अब तेरा कोई वास्ता नहीं रहगया है, बेशक भुला दे मुझसे तो तेरा खत भी जलाया नहीं जाएगा, मेंने लाख कोशिशे कर ली है एक कोशिश तू भी करके देख, मैं तो नाकाम रहा मगर तुझसे भी मुझे भुलाया नहीं जाएगा, तुम नजरें फेर लेते हो अपनी अक्सर मुझे देखकर यहां वहां हिज़्रमें मैंही याद आऊंगा यकीनन,मुझे बुलाया नहीं जाएगा, इस तरह "शील" की मिट्टी भी एकदिन मिल जाएगी मिट्टी में, आंखों में तो रहोगे मगर जुबान से तुम्हें पुकारा नहीं जाएगा, "शील साहब " #हिज़्रमें #nirmalattri #pratibhatiwari #kapilnayyar #j #x #O #Suhani