Nojoto: Largest Storytelling Platform

रात ने रात को रात से कहा.. अंधेरा ही अंधेरा है मैं

रात ने रात को रात से कहा..
अंधेरा ही अंधेरा है मैं हूँ जहां..

चाँद की चांदनी है चाँद से ख़फ़ा..
तारों ने किया उनके बीच फैसला..

चांदनी चाँद को देती रह रोशनी..
पर अब तू उसके दागों को न छुपा..

आसमां से धरती का जो भी है फासला..
बस इतनी ही दूरी है तेरे मेरे दरमियां..

आखिरी लेगा जब सांस आसमां..
धरती हो जाएगी तारों का आशियाँ..

सूरज को मिलेगी समंदर में पनाह..
सवाल है पर वो चाँद जाएगा कहाँ..

अब न बन सकेगा चाँद इश्क़ का गवाह..
हर दीवाने को मिलेगा ज़रा चाँद का टुकड़ा.. #nojotoludhiana #hindipoetry #lovequotes #hindishayari #nojotohindi #lifequotes #shayari
रात ने रात को रात से कहा..
अंधेरा ही अंधेरा है मैं हूँ जहां..

चाँद की चांदनी है चाँद से ख़फ़ा..
तारों ने किया उनके बीच फैसला..

चांदनी चाँद को देती रह रोशनी..
पर अब तू उसके दागों को न छुपा..

आसमां से धरती का जो भी है फासला..
बस इतनी ही दूरी है तेरे मेरे दरमियां..

आखिरी लेगा जब सांस आसमां..
धरती हो जाएगी तारों का आशियाँ..

सूरज को मिलेगी समंदर में पनाह..
सवाल है पर वो चाँद जाएगा कहाँ..

अब न बन सकेगा चाँद इश्क़ का गवाह..
हर दीवाने को मिलेगा ज़रा चाँद का टुकड़ा.. #nojotoludhiana #hindipoetry #lovequotes #hindishayari #nojotohindi #lifequotes #shayari