Nojoto: Largest Storytelling Platform

जनता हूं कि तुम! मेरी रूह में हो मुहब्बत का मुकम्म

जनता हूं कि तुम!
मेरी रूह में हो
मुहब्बत का मुकम्मल!
होना ही सही है?
मेरी मुहब्बत
एकतरफा ही सही
मुहब्बत तो है!
इसने जो मुझको 
दिया है
वो बताना जरूरी है
उसे पता हो
या ना हो तो!
उसका नाम ! होना जरूरी है
बस दिल में
एक सुकून होना!
जरूरी है।

©Jyoti Prakash #hi #hindi #poet #story #Jyotiprakash 

#soulmate
जनता हूं कि तुम!
मेरी रूह में हो
मुहब्बत का मुकम्मल!
होना ही सही है?
मेरी मुहब्बत
एकतरफा ही सही
मुहब्बत तो है!
इसने जो मुझको 
दिया है
वो बताना जरूरी है
उसे पता हो
या ना हो तो!
उसका नाम ! होना जरूरी है
बस दिल में
एक सुकून होना!
जरूरी है।

©Jyoti Prakash #hi #hindi #poet #story #Jyotiprakash 

#soulmate