Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज जब कि मैनें खुद से वार्तालाप.. सुनाई दी मुझे अं

आज जब कि मैनें खुद से वार्तालाप..
सुनाई दी मुझे अंतर्मन की आवाज़..
आवाज़ वो बड़ी सहमी हुई थी..
चुप सी किसी कोने में ठहरी हुई थी..

जब पूछा मैंने ...क्या बात है ..?
क्यों खामोश हो इतनी..
कहती है इस ज़माने को मेरा बोलना रास नहीं आता 
जब भी मैं बोलना चाहती हूँ ..
तब हर कोई है मुझपर तोहमत लगाता ..

चुप रहना मेरी ख़्वाहिश नहीं ..
मजबूरी हो चली है ..
दिखावे के चलन में दुनियाँ अंधी हो चली है 
आजकल नसीहत में मुझे दबाना सिखाया जाता है 
लोगों की हाँ में हाँ मिलाना सिखाया जाता है 

मेरी स्वतंत्रता पर हर कदम उंगलियां उठाई जाती है
लोगों के सही गलत मेरी इच्छाएं दम तोड़ जाती है 
स्वतंत्रता आज बस किताबों में जिन्दा है 
झूठी मुस्कान और तड़पती रूह में
हर मानव शर्मिदा है ...

सुनकर आवाज़ अंतर्मन की
आज में स्तब्ध हूँ
हर रोज़ दुसरों की कही पर चलती 
आज  मैं निशब्द हूँ

©Shivali Taneja #Antarman #ankahi #jindgi #fakelife #smileandtears #shayrashivali #shivaliTaneja #bereal 

#doubleface
आज जब कि मैनें खुद से वार्तालाप..
सुनाई दी मुझे अंतर्मन की आवाज़..
आवाज़ वो बड़ी सहमी हुई थी..
चुप सी किसी कोने में ठहरी हुई थी..

जब पूछा मैंने ...क्या बात है ..?
क्यों खामोश हो इतनी..
कहती है इस ज़माने को मेरा बोलना रास नहीं आता 
जब भी मैं बोलना चाहती हूँ ..
तब हर कोई है मुझपर तोहमत लगाता ..

चुप रहना मेरी ख़्वाहिश नहीं ..
मजबूरी हो चली है ..
दिखावे के चलन में दुनियाँ अंधी हो चली है 
आजकल नसीहत में मुझे दबाना सिखाया जाता है 
लोगों की हाँ में हाँ मिलाना सिखाया जाता है 

मेरी स्वतंत्रता पर हर कदम उंगलियां उठाई जाती है
लोगों के सही गलत मेरी इच्छाएं दम तोड़ जाती है 
स्वतंत्रता आज बस किताबों में जिन्दा है 
झूठी मुस्कान और तड़पती रूह में
हर मानव शर्मिदा है ...

सुनकर आवाज़ अंतर्मन की
आज में स्तब्ध हूँ
हर रोज़ दुसरों की कही पर चलती 
आज  मैं निशब्द हूँ

©Shivali Taneja #Antarman #ankahi #jindgi #fakelife #smileandtears #shayrashivali #shivaliTaneja #bereal 

#doubleface