Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्पर कुछ लिखा है, सुनाऊंगा जरूर,,, बारिश हो रही

तुम्पर कुछ लिखा है, सुनाऊंगा जरूर,,,

बारिश हो रही थी ,और रूठे थे हम,,
भीगने की ख्वाइश को, समेटे थे हम,,

अंदर जो था वो तो बस प्यार था,
बाकी नफरात की आग को लूटे थे हम,,

घर के एक कोने में,ऐसे ही बैठे थे हम ,,
तेरे यादों के सीने में , लिपटे थे हम,,,

बारिश अब रुक चुकी थी,और दस्तक दिया था किसी ने,,,
और तेरे दिए काटो पर लेटे थे, हम,,

खैर अब आओगी कभी तो,,, मिलूंगा जरूर,,
तुमपर कुछ लिखा है, सुनाऊंगा जरूर,,,

©Sudhanshu Trivedi
  # Tumpar kuch likha ha sunaunga jarur

# Tumpar kuch likha ha sunaunga jarur #Shayari

230 Views