Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी जिंदगी को तुमने संभाला माँ , मेरे इस दुनिया म

मेरी जिंदगी को तुमने संभाला माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

रातों को मैंने तुम्हे जगाया माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

क्या तुमने था ख्व़ाब सजाया माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

गीतों को भी तुमने गुनगुनाया माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

पापा को भी सर्मा के बताया माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

मेरे कपड़ों को तुमने बनाया माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

पापा से खिलौनों को मँगाया माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

मेरी तस्वीर को तुमने बनाया माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

मेरी धड़कन को तुमने पहचाना माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

मैं भूखा न सो जाऊँ तुमने खाया माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

मैं वो तेरा कर्ज न चुका पाया माँ ,
तेरे इस दुनिया से जाने के पहले ! " तेरी ममता का कर्ज "

मेरी जिंदगी को तुमने संभाला माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

रातों को मैंने तुम्हे जगाया माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !
मेरी जिंदगी को तुमने संभाला माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

रातों को मैंने तुम्हे जगाया माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

क्या तुमने था ख्व़ाब सजाया माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

गीतों को भी तुमने गुनगुनाया माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

पापा को भी सर्मा के बताया माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

मेरे कपड़ों को तुमने बनाया माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

पापा से खिलौनों को मँगाया माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

मेरी तस्वीर को तुमने बनाया माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

मेरी धड़कन को तुमने पहचाना माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

मैं भूखा न सो जाऊँ तुमने खाया माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

मैं वो तेरा कर्ज न चुका पाया माँ ,
तेरे इस दुनिया से जाने के पहले ! " तेरी ममता का कर्ज "

मेरी जिंदगी को तुमने संभाला माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !

रातों को मैंने तुम्हे जगाया माँ ,
मेरे इस दुनिया में आने से पहले !