Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं एक एग्जाम सेंटर के वहां मेरे नए बने मित्र और भ

मैं एक एग्जाम सेंटर के वहां मेरे नए बने मित्र और भाई के साथ खड़ा था तब अनायास ही दो बच्चे हमारे पास आए और बोले,"साहब, भूख लगी है वो खिला दो।" 
ये कहते ही उन्होंने पोहे के ठेले की और इशारा करा। उनकी आंखों में हमे भूख और आशा नजर आ रही थी। मैं अपनी जेब से रुपए निकालता उससे पहले मेरे मित्र ने उन्हें पोहे दिलवाए और मुझे बोला," यार, तू पैसे दे या मैं बात तो एक ही है।और ये सोचना भर काफी है कि आप किसी को मदद देना चाहते हैं।"
ये सुन मेरा मन उद्वेलित हो उठा। उन नन्ही आंखो और मेरे मित्र के खुशी के भाव ने शायद मेरे अंदर एक नवचेतना का संचार कर लिया।

©Shubham36 #Starve #Childhood #poor #rich #MiddleClass #Truth #Reality #Help 

#Dark
मैं एक एग्जाम सेंटर के वहां मेरे नए बने मित्र और भाई के साथ खड़ा था तब अनायास ही दो बच्चे हमारे पास आए और बोले,"साहब, भूख लगी है वो खिला दो।" 
ये कहते ही उन्होंने पोहे के ठेले की और इशारा करा। उनकी आंखों में हमे भूख और आशा नजर आ रही थी। मैं अपनी जेब से रुपए निकालता उससे पहले मेरे मित्र ने उन्हें पोहे दिलवाए और मुझे बोला," यार, तू पैसे दे या मैं बात तो एक ही है।और ये सोचना भर काफी है कि आप किसी को मदद देना चाहते हैं।"
ये सुन मेरा मन उद्वेलित हो उठा। उन नन्ही आंखो और मेरे मित्र के खुशी के भाव ने शायद मेरे अंदर एक नवचेतना का संचार कर लिया।

©Shubham36 #Starve #Childhood #poor #rich #MiddleClass #Truth #Reality #Help 

#Dark