Nojoto: Largest Storytelling Platform

आबादी जो बहरी होती जा रही है कहीं बर्बादी तो नहीं

आबादी जो बहरी होती जा रही है
कहीं बर्बादी तो नहीं ला रही है
चिंता नहीं संसाधनों की तनिक
व्यर्थ में अमूल्य को लुटा रही है
जीवन में आना पर्याप्त नहीं
जीवन जीना क्यूँ भूलती जा रही है
हर एक को बस अपनी चिंता
दूसरों से आँखें मूँदी जा रही हैं
आबादी जो बिना आकलन बढ़ रही
सारे जीवन गणित विफल कर रही है
नहीं थमी अंधी रफ़्तार अगर इसकी तो
घर-नौकरी को यह तरसने जा रही है
आबादी जो बढ़ती जा रही है!
(स्वरचित)

©Neha M sharma 'Nirjhara' #आबादी #Nojoto #Trending #NojotoFilms #nojoto2021 #thought #kavita
आबादी जो बहरी होती जा रही है
कहीं बर्बादी तो नहीं ला रही है
चिंता नहीं संसाधनों की तनिक
व्यर्थ में अमूल्य को लुटा रही है
जीवन में आना पर्याप्त नहीं
जीवन जीना क्यूँ भूलती जा रही है
हर एक को बस अपनी चिंता
दूसरों से आँखें मूँदी जा रही हैं
आबादी जो बिना आकलन बढ़ रही
सारे जीवन गणित विफल कर रही है
नहीं थमी अंधी रफ़्तार अगर इसकी तो
घर-नौकरी को यह तरसने जा रही है
आबादी जो बढ़ती जा रही है!
(स्वरचित)

©Neha M sharma 'Nirjhara' #आबादी #Nojoto #Trending #NojotoFilms #nojoto2021 #thought #kavita