Nojoto: Largest Storytelling Platform

मर्द को दर्द भी होता है मर्द रोते भी हैं हर किसी

मर्द को दर्द भी होता है
 मर्द रोते भी हैं
हर किसी के ऊपर फिल्मी डायलॉग नही सूट करता है

मर्द भी चाहता है कि अपने सारे जिम्मेदारियां 
किसी के ऊपर छोड़कर आजादी से अपने माता पिता के पास रहे
वह भी चाहता है किसी के कंधे पे अपने सिर रखकर रोए लेकिन 

लेकिन इतने खुशनसीब कहां
दिन भर दर दर की ठोकर खाकर भी मस्त मगन रहता है
वह  अपने खुशी, शौक, ईत्यादि का मारकर जिंदा रहता है

ठोकर खाते रहें जिम्मेदारियां लेते रहें और हर हाल में खुश रहें
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
l

©Anurag Vishwakarma #अंतर्राष्ट्रीय #पुरुष #दिवस की हार्दिक #शुभकामनाएं ईश्वर आपको #जिम्मेदारियों लेकर पूरा करने की #शक्ति प्रदान करें

#internationalmensday
मर्द को दर्द भी होता है
 मर्द रोते भी हैं
हर किसी के ऊपर फिल्मी डायलॉग नही सूट करता है

मर्द भी चाहता है कि अपने सारे जिम्मेदारियां 
किसी के ऊपर छोड़कर आजादी से अपने माता पिता के पास रहे
वह भी चाहता है किसी के कंधे पे अपने सिर रखकर रोए लेकिन 

लेकिन इतने खुशनसीब कहां
दिन भर दर दर की ठोकर खाकर भी मस्त मगन रहता है
वह  अपने खुशी, शौक, ईत्यादि का मारकर जिंदा रहता है

ठोकर खाते रहें जिम्मेदारियां लेते रहें और हर हाल में खुश रहें
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
l

©Anurag Vishwakarma #अंतर्राष्ट्रीय #पुरुष #दिवस की हार्दिक #शुभकामनाएं ईश्वर आपको #जिम्मेदारियों लेकर पूरा करने की #शक्ति प्रदान करें

#internationalmensday