Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना करो इंतजार उस पल का, जब तुमसे कुछ अच्छा हो पाए

ना करो इंतजार उस पल का, 
जब तुमसे कुछ अच्छा हो पाएगा
इसी वक्त अभी उठाओ औजार , 
यही पल इतिहास बनाएगा ।

वो चमकती आंख, वो गहरी सोच 
अब ही क्रांति लाएगी,
कहीं उद्गार ठंडे न पड़ जाए,
अभी की चेतना कर्मवीर बनाएगी।

अफसोस और अंधकार को रास्ता  न दो,
संभावना, स्वीकृति, धन्यवाद, सम्मान , 
समाधान होंगे तुम्हारी राह के फूल,
आत्म विश्वास झंडा लहराएगा ।।

©Niti Adhikari
  #चेतना #“आत्मविश्वास” #motivatation #selfconfidence #chetna

#चेतना #“आत्मविश्वास” #motivatation #selfconfidence #chetna #Motivational

1,207 Views