Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलती राहों पर कोई रुका है आपके लिए, सौ बार टूटा है

चलती राहों पर कोई रुका है आपके लिए,
सौ बार टूटा है वो आपकी मुस्कुराहट के लिए,
हैं आपके राहों में मुश्किलें हम मानते है,
कोई खड़ा है आपके लिए क्या आप जानते है।

तबीयत से जानने का हौसला रखता है,
वो आपके लिए सब कुछ परखता है,
जिसकी उंगली पकड़ कर आप खुद को तानते है,
कोई खो गया आपके अस्तित्व को क्या आप जानते है।

आपकी बिन मांगे मुरादे वो पूरी करता है,
आपकी ख्वाहिशों को वो दिन दिन मरता है,
आप आज खुद के अहम को सबसे बड़ा मानते है,
किसी का हक लूट गया क्या आप जानते है।

वो कल भी मुस्कुराता था और आज भी मुस्कुराता है,
आपके एक छोटी सी आह पे सबसे पहले आता है,
आप पहले पायदान की तरह उनको मानते है,
पिता वृक्ष की जड़ है क्या आप जानते है। हमारी जानकारी में इज़ाफ़ा कीजिये।

हास्य-व्यंग्य लिखें।
Collab करें YQ Didi के साथ।

#आपजानतेहैं
#collab
#yqdidi
चलती राहों पर कोई रुका है आपके लिए,
सौ बार टूटा है वो आपकी मुस्कुराहट के लिए,
हैं आपके राहों में मुश्किलें हम मानते है,
कोई खड़ा है आपके लिए क्या आप जानते है।

तबीयत से जानने का हौसला रखता है,
वो आपके लिए सब कुछ परखता है,
जिसकी उंगली पकड़ कर आप खुद को तानते है,
कोई खो गया आपके अस्तित्व को क्या आप जानते है।

आपकी बिन मांगे मुरादे वो पूरी करता है,
आपकी ख्वाहिशों को वो दिन दिन मरता है,
आप आज खुद के अहम को सबसे बड़ा मानते है,
किसी का हक लूट गया क्या आप जानते है।

वो कल भी मुस्कुराता था और आज भी मुस्कुराता है,
आपके एक छोटी सी आह पे सबसे पहले आता है,
आप पहले पायदान की तरह उनको मानते है,
पिता वृक्ष की जड़ है क्या आप जानते है। हमारी जानकारी में इज़ाफ़ा कीजिये।

हास्य-व्यंग्य लिखें।
Collab करें YQ Didi के साथ।

#आपजानतेहैं
#collab
#yqdidi
sbhaskar7100

S. Bhaskar

New Creator