Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कुछ सरसराहट हुई है। हमें तेरे आने की आहट हुई

White कुछ सरसराहट हुई है।
हमें तेरे आने की आहट हुई है।
तू माने या ना माने,
दिल की दिल से मुलाकात हुई है।
दूरियां तो शरीर की है।
रूह की तो रूह से बात हुई है।
दूर ना समझना कभी खुद से,
हर दुआ में हमने खुदा से तेरी सार ली है।
रूबरू है हर वक्त तेरे,
बस आंख बंद कर कह देना।
बात तो अपनेपन की है,
ये कहां मुलाकातों की मोहताज हुई है...

©Ramnik
  #कनेक्शन