कोई गम नहीं कि प्यार नहीं हैं तुम्हें, पर हम तो फिर भी तुम्हारा इंतजार करेंगे। चाहे तू समझें कितना भी ग़लत हमें, पर फिर भी हम न तुम्हें कभी ग़लत कहेंगे। तुम करो न करो प्यार हमसें हम तो फिर भी तुमसे ही प्यार करेंगे। तू भले ही ब्लॉक करदे हमें हर जगह से, पर हम न तुझें अपने दिल से कभी ब्लॉक करेंगे। तुम कभी याद करो न करो हमें, हम तो फिर भी तुम्हें हमेशा ही याद करेंगे। तुम बात करो न करो हमारी, हम तो फिर भी सिर्फ़ तुम्हारी ही बात करेंगे। तुम कभी करो न करो हमसें, हम तो आज ,कल,औऱ हमेशा ही सिर्फ़ तुमसे ही प्यार करेंगे। ~रवि #बेबाक़ पोएट्री#प्यार की कहानी#लफ़्ज़ों की ज़ुबानी#इकतरफ़ा प्यार की ताक़त#जुनून#ऐ#इश्क़