Nojoto: Largest Storytelling Platform

उलझनों के भीड़ में लापता है जिंदगी, हर मोड़ पर सवा

उलझनों के भीड़ में लापता है जिंदगी,
हर मोड़ पर सवालों से घिरी है जिंदगी।

कभी हँसी की चादर ओढ़े मुस्कुराती है,
तो कभी दर्द की राहों में खो जाती है जिंदगी।

हर ख्वाब को हकीकत समझकर जीती है,
पर हकीकत से भागकर भी डरती है जिंदगी।

उलझनों के सुलझते ही एक नया सवाल खड़ा हो जाता है,
कभी-कभी तो खुद से ही रूठ जाती है जिंदगी।

फिर भी उम्मीदों का दामन नहीं छोड़ती,
हर सुबह नए रंग में ढल जाती है जिंदगी।

©Sambhatt30
  #Chalachal #Zindagi #safar #uljhAn  life quotes heart touching life quotes in hindi Extraterrestrial life life shayari in hindi life quotes in hindi
bhattsam305158

Sambhatt30

New Creator

#Chalachal #Zindagi #safar #uljhAn life quotes heart touching life quotes in hindi Extraterrestrial life life shayari in hindi life quotes in hindi #Life

171 Views