Nojoto: Largest Storytelling Platform

है अनेकों रंग इन्शा का इस जहां में शब्दों से ज़्याद

है अनेकों रंग इन्शा का इस जहां में
शब्दों से ज़्यादा रूप बदलने में लगे
फितरत है सबकी चालाकी से भरी
दूसरों की नियत उनको सही न लगी
बने है  सब सही और गलत के ठेकेदार
और कर दिया कितनो को दरकिनार
आज की ये दुनिया है नफरत सी भरी
हर इन्शा को सिर्फ अपनी है पड़ि
शब्दों के न है कोई अब मायनें
अब अपने ही हैं धोखा देने को खड़े... #world #social #alone
है अनेकों रंग इन्शा का इस जहां में
शब्दों से ज़्यादा रूप बदलने में लगे
फितरत है सबकी चालाकी से भरी
दूसरों की नियत उनको सही न लगी
बने है  सब सही और गलत के ठेकेदार
और कर दिया कितनो को दरकिनार
आज की ये दुनिया है नफरत सी भरी
हर इन्शा को सिर्फ अपनी है पड़ि
शब्दों के न है कोई अब मायनें
अब अपने ही हैं धोखा देने को खड़े... #world #social #alone