Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी याद जैसे, ठंडी हवा,' मुझमें ही खिलखिलाती

तुम्हारी याद जैसे, 
ठंडी हवा,' मुझमें ही खिलखिलाती है ।

तुम्हारी याद जैसे,
महकती खुशबू ,'मेरे बदन को महकाती है।

तुम्हारी याद जैसे,
गम की बरसात,' मेरी आंखों से बरस जाती है।

तुम्हारी याद जैसे,
अंतर्मन की सदा,'हर सवाल का जवाब बन जाती है।

तुम्हारी याद जैसे,
मुझें मुझमें ही कही,' एक नई दुनिया दिखाती है।

©Mahi #तुम्हारी_याद #Nojoto 

#allalone
तुम्हारी याद जैसे, 
ठंडी हवा,' मुझमें ही खिलखिलाती है ।

तुम्हारी याद जैसे,
महकती खुशबू ,'मेरे बदन को महकाती है।

तुम्हारी याद जैसे,
गम की बरसात,' मेरी आंखों से बरस जाती है।

तुम्हारी याद जैसे,
अंतर्मन की सदा,'हर सवाल का जवाब बन जाती है।

तुम्हारी याद जैसे,
मुझें मुझमें ही कही,' एक नई दुनिया दिखाती है।

©Mahi #तुम्हारी_याद #Nojoto 

#allalone