ठहरों!!! चले जाना यार मुझे छोड़ के, मैं रोकूंगा नहीं। पर जाते-जाते ये तो बता जाओ जो ये तेरा नशा है, इसे उतारूं या नहीं। अपने निदों को जो उड़ाया था मैंने, उसे फिर से सजाऊ या नहीं। उम्मीद तो हैं तेरे आने की, इस उम्मीद पे अड़ा रहूं या नहीं। #ठहरों