Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ महीने पहले की ही बात हैं मेरे दोस्त का फोन आया

कुछ महीने पहले की ही बात हैं
मेरे दोस्त का फोन आया
ख़बर थी कि उसका रिश्ता हो गया
मुझे थोड़ा गुस्सा आया
इस बात पर नहीं कि उसकी शादी मुझसे पहले हो रही है
बल्कि उसने मुझे ही पहले क्यू नही बताया
पर मैं उनसे ज्यादा नाराज़ नही रह पाती
जिसका फ़ायदा वो हमेशा उठाते हैं
ख़ैर कहा शादी मुबारक,
 क्यूंकि मुबारक सुनने की आदत है उन्हे
 "आफताब" जो ठहरे
 अब 24 फरवरी का दिन आया
 मेरे यार को दूल्हे की तरह सजाया
 उसे देख लगा सच मे जमी पर "आफताब" उतर आया
और दुल्हन का भी क्या कहना
मानो मेरे यार ने उसे दुआओं में पाया
 दिल लाखो दुआओं से भरा है
 और खुदा से आरज़ू कर रहा है
 मेरे यार के जीवन में रहे खुशियों की भरमार
 मिले उसे हमसफर का प्यार बेशुमार
 पर इतना याद रहे मेरे यार
 हमारा भी है कुछ तुझ पर अधिकार

©shreya upadhayaya #mere_dost_ki_shadi Akshay Raj Chandra  Atul Yadav Manjul mahoba Rajesh Dangi Harjinder Singh Asr
कुछ महीने पहले की ही बात हैं
मेरे दोस्त का फोन आया
ख़बर थी कि उसका रिश्ता हो गया
मुझे थोड़ा गुस्सा आया
इस बात पर नहीं कि उसकी शादी मुझसे पहले हो रही है
बल्कि उसने मुझे ही पहले क्यू नही बताया
पर मैं उनसे ज्यादा नाराज़ नही रह पाती
जिसका फ़ायदा वो हमेशा उठाते हैं
ख़ैर कहा शादी मुबारक,
 क्यूंकि मुबारक सुनने की आदत है उन्हे
 "आफताब" जो ठहरे
 अब 24 फरवरी का दिन आया
 मेरे यार को दूल्हे की तरह सजाया
 उसे देख लगा सच मे जमी पर "आफताब" उतर आया
और दुल्हन का भी क्या कहना
मानो मेरे यार ने उसे दुआओं में पाया
 दिल लाखो दुआओं से भरा है
 और खुदा से आरज़ू कर रहा है
 मेरे यार के जीवन में रहे खुशियों की भरमार
 मिले उसे हमसफर का प्यार बेशुमार
 पर इतना याद रहे मेरे यार
 हमारा भी है कुछ तुझ पर अधिकार

©shreya upadhayaya #mere_dost_ki_shadi Akshay Raj Chandra  Atul Yadav Manjul mahoba Rajesh Dangi Harjinder Singh Asr

#mere_dost_ki_shadi Akshay Raj Chandra Atul Yadav Manjul mahoba Rajesh Dangi Harjinder Singh Asr #कविता