Nojoto: Largest Storytelling Platform

"माया का मोह" छूट जायेगा ये डेरा, नहीं रहेगा यहा

"माया का मोह"

छूट जायेगा ये डेरा, 
नहीं रहेगा यहाँ ,
फिर तेरा बसेरा, 
क्यों तू इतना मोह थामे खड़ा है, 
आज तेरा तो ,
कल किसी और का यहाँ बसेरा है, 
किस सोच में,
तू इतना डूब चुका है, 
अपनो की प्रीत को,
तू क्या भूल चुका है ।
माया के लोभ में तू इतना भीग चुका है, 
मन के प्रेम को क्या तू ,
पूर्णतः खो चुका है, 
ये ज़मी ना तेरी ,
ना किसी और का हुआ है, 
मौत के बाद ,
हर कोई खाली हाथ ही गया है, 
फिर क्यों? 
क्यों?, तू मोह थामे खड़ा है, 
मानवता को क्या ?
तू बिल्कुल मिटा चुका है ।
क्यों तू खुदको इतना गिरा चुका है,
माँ बाबा भाई ,
हर रिस्ते को दाव पर लगा चुका है, 
अन्त में राख के सिवा किसी को क्या मिला है ,
फिर क्यों तू इतना मोह थामें खड़ा है ।
Insta id = @Chand_ki_kalam
Chandani Pathak #money #greedy #Love
"माया का मोह"

छूट जायेगा ये डेरा, 
नहीं रहेगा यहाँ ,
फिर तेरा बसेरा, 
क्यों तू इतना मोह थामे खड़ा है, 
आज तेरा तो ,
कल किसी और का यहाँ बसेरा है, 
किस सोच में,
तू इतना डूब चुका है, 
अपनो की प्रीत को,
तू क्या भूल चुका है ।
माया के लोभ में तू इतना भीग चुका है, 
मन के प्रेम को क्या तू ,
पूर्णतः खो चुका है, 
ये ज़मी ना तेरी ,
ना किसी और का हुआ है, 
मौत के बाद ,
हर कोई खाली हाथ ही गया है, 
फिर क्यों? 
क्यों?, तू मोह थामे खड़ा है, 
मानवता को क्या ?
तू बिल्कुल मिटा चुका है ।
क्यों तू खुदको इतना गिरा चुका है,
माँ बाबा भाई ,
हर रिस्ते को दाव पर लगा चुका है, 
अन्त में राख के सिवा किसी को क्या मिला है ,
फिर क्यों तू इतना मोह थामें खड़ा है ।
Insta id = @Chand_ki_kalam
Chandani Pathak #money #greedy #Love