#OpenPoetryसावन में बकरी बच्चे को प्यार करती है और कहती है हे प्रभु यह महीन 6 महीने का बना देते तो कितना अच्छा होता कम से कम 6 महीने तो अपने बच्चे के साथ रह पाती ,सावन खत्म होते ही सारे मंसाहारी प्राणी मेरे बच्चे और मेरे पर टूट पड़ेगे ।आपने ऐसा इंसान क्यों बनाये जो एक जीवात्मा हो कर दूसरे जीव की खाता है । बकरी का बोल ।