Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा ख्याल चलो माना मुझे हासिल कोई खास मुकाम नह

मेरा ख्याल

 चलो माना मुझे हासिल कोई  खास मुकाम नहीं
पर ऐसा नहीं कि जग मे मेरा कोई काम नहीं

चलो माना हम भीड़ मे अजनवी हे आपके लिए
तो आप हमसे नजरें तो मिलाते हो 
पर क्या तुम जानते हो
लोग भीड़ मे जान पहचान वालो से ही
नजर बचा कर चलते हे

हम गिर के ख़ुद ही सम्हल  जाते हे
हम धीरे चलने वाले लोग है
हमको किसी बड़ी चोट या खाई मे
गिरने का कोई डर नहीं
13:01:2024

©शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन )
  #snowpark #मेरेख्याल #sheetalchoudhary #मेरेशब्दसंकलन #Khyal #Sach #हिंदी #Love  Madhusudan Shrivastava heartlessrj1297 प्रशांत की डायरी @_सुहाना सफर_@꧁ঔৣMukeshঔৣ꧂RJ09 आशुतोष पांडेय (आशू) सनातनी हिंदू प्रबुद्ध ब्राह्मण समाज  अदनासा- Sethi Ji Niaz (Harf) जनकवि शंकर पाल( बुन्देली) राखी के अल्फाज़  Anshu writer Neha verma Khushi soni Payal Das Nandani patel