गंगा के रसूलाबाद घाट पर मेरे शव को जलाया जाए नम ना हों किसी के नयन कि पुष्प से तख्त को सजाया जाए हालात बिगड़ जाए अगर शिल्पा मेरी राख को गंगा में कफन संग प्रवाहित कराया जाए।। ©Shilpa yadav #TEARSGIF✍️ #TEARSGIF वक्त के पहलू जो मेरे संग हैं शायद मैं कल अवाक अचेत हो जाऊं और सदा के लिए आंखें बंद कर लूं तब कुछ ख्वाहिशें जो मैं हृदय की गहराइयों में दफन नहीं रखना चाहती हूं। मैं मिट्टी के कण में जिस क्षण सोऊं ख्वाहिशें जो लिख दीं यूं हीं शब्दों में