Nojoto: Largest Storytelling Platform

गंगा के रसूलाबाद घाट पर मेरे शव को जलाया जाए नम ना

गंगा के रसूलाबाद घाट पर
मेरे शव को जलाया जाए
नम ना हों किसी के नयन
कि पुष्प से तख्त को सजाया जाए
हालात बिगड़ जाए अगर शिल्पा
मेरी राख को गंगा में कफन संग
प्रवाहित कराया जाए।।

©Shilpa yadav #TEARSGIF✍️
#TEARSGIF 
वक्त के पहलू जो मेरे संग हैं शायद मैं कल अवाक अचेत हो जाऊं और सदा के लिए आंखें बंद कर लूं तब कुछ ख्वाहिशें जो मैं हृदय की गहराइयों में दफन नहीं रखना चाहती हूं।

मैं मिट्टी के कण में 
जिस क्षण सोऊं
ख्वाहिशें जो लिख दीं 
यूं हीं शब्दों में
गंगा के रसूलाबाद घाट पर
मेरे शव को जलाया जाए
नम ना हों किसी के नयन
कि पुष्प से तख्त को सजाया जाए
हालात बिगड़ जाए अगर शिल्पा
मेरी राख को गंगा में कफन संग
प्रवाहित कराया जाए।।

©Shilpa yadav #TEARSGIF✍️
#TEARSGIF 
वक्त के पहलू जो मेरे संग हैं शायद मैं कल अवाक अचेत हो जाऊं और सदा के लिए आंखें बंद कर लूं तब कुछ ख्वाहिशें जो मैं हृदय की गहराइयों में दफन नहीं रखना चाहती हूं।

मैं मिट्टी के कण में 
जिस क्षण सोऊं
ख्वाहिशें जो लिख दीं 
यूं हीं शब्दों में
shilpayadav7907

Shilpa Yadav

Bronze Star
Growing Creator
streak icon1