वक्त खोया है जो हमने उनकी सोहबत में उसका कर्ज वो क्या चुका पाएंगे। वो शायद अगले पल मुस्कुरा भी दे दर्दे वक्त के पलो को क्या हम भुला पाएंगे।। हाथ छोड़कर मेरा चले गए पर क्या हम अपने दर्द का हर एहसास उनसे बता पाएंगे। उनकी मुस्कान देखकर हम शायद मुस्कुरा भी दे फिर क्या हम हर दर्द को भूल जाएंगे।। -dj broken heart #dj #broken#heart#poetry