बिन कहे ही दिल की सब बात समझ जो जाता है घड़ी कोई भी हो सुख-दुःख की हरदम वो साथ निभाता है रहकर भी तुमसे दूर भले ही दूर कभी नहीं हो पाता है कमियाँ प्रत्येक तुम्हारे जीवन की चुन-चुन के जो मिटाता है बस सही मायने में जग में वही एक सच्चा दोस्त कहलाता है #nojoto #nojotohindi #TrueFriend #QandaA #truth #friendshipday #poetry #tst #कविता #kiranbala