Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस शरीर कि एक खूबी है जब यह तकलीफ मे होता है तो बे

इस शरीर कि एक खूबी है जब यह
तकलीफ मे होता है तो बेहोश हो
जाता है और जब तकलीफ बढ़
जाती है तो मर जाता है। मतलब
ये एक हद के बाद तकलीफ नहीं
सह सकता फिर तुम क्यों फ़िक्र को
ओढ़े रहते हो ? ज़िन्दगी को बस
हर घड़ी देखने कि कोशिश करो,
इसे महसूस करो क्योंकि एक हद
के बाद कुछ नहीं बचेगा।

ना तुम और ना ये शरीर  !!

©मेरे ख़यालात.. (Jai Pathak)
  #शरीर