Nojoto: Largest Storytelling Platform

धरा पर कोई ऐसा नहीं जिसमें प्रेम भाव और सद्विचार

धरा पर कोई ऐसा नहीं
जिसमें प्रेम भाव और सद्विचार
 न हो बस कोई ऐसा सानिध्य चाहिए
जो हमारे दुर्गुणों को मिटाकर 
सद्गुणों का विकास कर सकें।
जिससे हम सत्य
 मार्ग पर चलते हुए, 
पृथ्वी और समाज के
प्रति अपने कर्तव्यों 
का पालन करते हुए
सुंदर पुष्पों की भांति, 
धरा को वास्तविक 
सुंदरता दे सकें।

©Deepa Didi Prajapati 
  #सदगुण _ही_धरा_की_सुंदरता

#सदगुण _ही_धरा_की_सुंदरता #विचार

126 Views