Nojoto: Largest Storytelling Platform

है सशक्त और सुद्रढ सेना लहरों में पहचान छिपी है सम

है सशक्त और सुद्रढ सेना
लहरों में पहचान छिपी है
समंदर में  बजता जिसका डंका
अग्रिम, अखिल हमारी नौसेना है।

जल थल चाहे हो नभ
अपना परिचय देती  तीनों में
कैसी कोई आपदा,विपदा आए
सदा खड़ी पहली पंक्ति में।

वायु में गर्जन करते मिग
विक्रांत, विक्रमादित्य का नाम बड़ा है
दुश्मन सुन बस थर थर कांपे
जब भी उनसे युद्ध हुआ है।

गुप्त रुप से  मार गिराए
पनडुब्बी भी आन खड़ी है
परमाणु शक्ति से हुई सुसज्जित
नौसेना की शान वहीं है।

©Rahul Kumar
  भारतीय नौसेना दिवस
rahulkumar8753

Rahul Kumar

New Creator

भारतीय नौसेना दिवस #Poetry

144 Views