दुष्टनीति कूटनीति का नाम लेकर किसी के परिवार को तोड़ना, किसी के आपसी संबंधों में दरार डालना, किसी को बेवजह परेशान करना, लूट कर खानेवाले को पता भी नहीं चलता कि उसका घर भी कबका उजर चुका है | जब तक पता चलता है तब तक तो बहुत देर हो चुकी होती है और वह भी लुटा महसूस करता है | ©DR. LAVKESH GANDHI दुष्टनीति #नीच प्रवृति है कि आप ही चरै # #Connection