मेरे प्यारे भगवान जी हे प्रभु आज सम्पूर्ण विश्व को, आपकी करुणा की जरुरत है। आज सम्पूर्ण विश्व को आपकी जरूरत है। कोरोना के इस तांड्व के कारण अनेक जीव तड़प रहे है, रो रहे है, मानसिक तनाव का सामा ना कर रहे है, आज उन सभी जीवो को आपकी एक दृष्टि जरूरत है.. सुना हैं आपके जन्म के समय मे सभी जीवो को एक क्षण शाता मिलती है, आज उसी शाता की मन कि समाधी को हम सभी आपकी जरूरत है,. हे प्रभु हमे हिम्मत दिजिए की वीर योद्धा कि तरह हम इस परिस्थिति से निकल कर जीत पाये, विजयी बन पाए, क्योकि हम वीर के नही, बल्कि महावीर की सन्तानें है विश्व के सभी जीवो का कल्याण हो, विश्व के सभी जीवो के मन से डर निकले ; सम्पूर्ण विश्व में अहिसा और शान्ति स्थापित हो!! यही परमपिता परमात्मा से प्राथना है 🙏🏻 जय जिन् शासन जय महावीर् 😊🙏🏻🌼🌼 महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻🙏🏻 ©Deepa महावीर जयंती हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻 #Mere_Pyare_Bhagwan_Ji