तुमसे मिलकर यूँ लगा है तू ही मेरे जीने की वजह तू ही मेरी दुनिया है मुझसे आकर यूँ मिली जैसे सागर से मिलती नदियाँ है.... आम बातें खास लगे अलग तेरा अंदाज लगे तुझमें ही समाई तुझमें ही पायी ज़माने भर की खुशियाँ है... तुझे देखूँ तो आराम लगे सुहानी सुबह और शाम लगे पतझड़ में भी खिल सी गई बागों की कलियाँ है.... एक ऐसा अनुभव जिसे मिलने वाला ही बयान कर सकता है। #तुमसेमिलकर #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #pramodT #shabdanchal #lyrics