White मेरी आये दिन होती उपर वाले से लडाई मेरी किस्मत ये दाता तूने ऐसी क्यों बनाई क्यों नी चलता मेरे साथ कोई ना ही तू ही हाथ थामता कुछ रहम तो कर मै हूँ अपने घर का बड़ा भाई बोला बेटा ना हो तू निराश मुझपे रख ले तू बिश्वास अपने चहितो को देता हूँ मौका कि जाये वो मुकाम पे फल की चिंता छोड़ बस कर्म पर ध्यान दे एक दिन दूंगा इतना कि होगा तेरी सोच से भी ज्यादा तेरे पास वो लिखता संघर्ष मै लिखता कामयाबी मेरे सारे सपने कैद है जिस बक्से में ताले तोड़ के निकालू जे ना मिली चाबी ठोकरों से भागू और पीछे हट जाऊ न इतना कमजोर मै तो सुख में नाचू और दुख में मुस्कुराऊ मुकाम जो भी है आज पाया ,अपने दम पर में आया करू राज दिलो पर बस नाम है कमाया बंदा नी आम मै मेरी माँ का आशीर्वाद रखे याद जमाना कुछ करना ऐसा खास कदे न कदे वो भी दौर आयेगा जब मेरी मेहनत भी लायेगी रास मै लाऊँ अपना time और जमाने को जुकाऊ सारी भीड़ खड़ी देखेगी रे रुतवा ये मेरा मै जीत के जाऊँगा बचपन का हूँ जिद्दी मेरी घर की मुंडेर पर करे दो उम्र ढल री है जो जीतने का कर रही है कब से wait मेरा मेरी आजकल चलते है hastule के किस्से मै यार और प्यार का ना करता व्यापर तो बैठा हूँ अकेला खाली हाथ मेरे हिस्से मेरे घर मे सिखाया वो ही राह चल रहे है बापू आली पगड़ी का भी राखु सू मान बहन मेरी हो या कोई होवे वा पराई इज्जत हम सदा पुरे दिल से करे बेरा से मन्ने होवे किसी घर का वा शान ©shayariwaladoctor #love_shayari life quotes in life quotes life quotes sad shayari on lifeमेरी आये दिन होती उपर वाले से लडाई मेरी किस्मत ये दाता तूने ऐसी क्यों बनाई क्यों नी चलता मेरे साथ कोई न ही तू ही हाथ थामता कुछ रहम तो कर मै हूँ अपने घर का बड़ा भाई बोला बेटा ना हो तू निराश मुझपे रख ले तू बिश्वास अपने चहितो को देता हूँ मौका कि जाये वो मुकाम पे फल की चिंता छोड़ बस कर्म पर ध्यान दे