Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल पल बीती जाय जिंदगी घड़ी की धीमी रफ्तार में। रोक

पल पल बीती जाय जिंदगी
घड़ी की धीमी रफ्तार में।
रोकना चाहूं जितना मैं उसको
फिसली बंधी मुट्ठी रेत हो जैसे।।

निकल गया अपनी रफ़्तार में
इंतजार ये कर ना बैठा।
रफ्ता-रफ्ता गुज़रे हर पल
बचपन, जवानी और बुढ़ापा जिसने देखा।।

रूका ना इस जीवन में है हर पल
चाहे खुशीयां या जीवन में हो ग़म।
रिश्तों की एक डोर बांध कर
निकल चले वक्त के साहील पर हम एक रोज।। 🌝प्रतियोगिता-180 🌝
   
👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 09👍🏻

✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान  रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨

🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।
पल पल बीती जाय जिंदगी
घड़ी की धीमी रफ्तार में।
रोकना चाहूं जितना मैं उसको
फिसली बंधी मुट्ठी रेत हो जैसे।।

निकल गया अपनी रफ़्तार में
इंतजार ये कर ना बैठा।
रफ्ता-रफ्ता गुज़रे हर पल
बचपन, जवानी और बुढ़ापा जिसने देखा।।

रूका ना इस जीवन में है हर पल
चाहे खुशीयां या जीवन में हो ग़म।
रिश्तों की एक डोर बांध कर
निकल चले वक्त के साहील पर हम एक रोज।। 🌝प्रतियोगिता-180 🌝
   
👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 09👍🏻

✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान  रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨

🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।
nirajkumar5911

Niraj Kumar

New Creator

🌝प्रतियोगिता-180 🌝 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 09👍🏻 ✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨ 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें। #YourQuoteAndMine #क़लम_ए_हयात #collabwithक़लम_ए_हयात #चित्रप्रतियोगिता09_Qeh