तुम समंदर की बात करना मेरे लिए पानी की एक बूंद काफ़ी है तुम आसमान की बात करना मेरे लिए घर की खिड़कीयाँ काफ़ि है तुम घने जंगल की बात करना मेरे लिए छोटा पेड़ काफ़ी है तुम शहरों की बात करना मेरे लिए मेरा गाँव ही काफ़ी है तुम रात को दिखे सपने की बात करना मेरे लिए सुकून की नींद काफ़ी है तुम अपने दुःखों की बात करना मेरे लिए औरोंके चेहरे की ख़ुशी काफ़ी है तुम ख़त्म कर रहे हो हर वो चीज़ तुम्हे ऊपर उठानेवाली मेरे लिए वो सब बचाने की शुरुवात काफ़ी है #betheChange #nojotohindi #littlethingsmatters