Nojoto: Largest Storytelling Platform

संजू का अर्थ- हनुमान (गज़ल) जो हनुमान की शरण में आ

संजू का अर्थ- हनुमान (गज़ल)

जो हनुमान की शरण में आता है वो हनुमान का ही हो जाता है,
हनुमान ही शक्ति है हनुमान ही भक्ति है सारा जग गुणगान गाता है

सागर को पार करके लंका में जाकर सीता का पता लगाया था,
हनुमान ही शक्तिशाली और गदाधारी हैं सारा जग गुणगान गाता है।

सुरसा नामक राक्षसी को बुद्धिमता और विनम्रता से जीत लिया था,
हनुमान ही सर्वमायाविभंजन व पराक्रमी है सारा जग गुणगान गाता है।

ब्रह्मास्त्र का मान रखा पूँछ की आग से सोने की लंका जला डाली थी,
हनुमान ही बजरंगी और मारूति नंदन हैं सारा जग गुणगान गाता है।

"संजू" को ज्ञान है सागर में पुल बनाके नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया था,
हनुमान ही तत्वज्ञानप्रद और कपीश्वर है सारा जग गुणगान गाता है।

संजीवनी बूटी लाने की खातिर पूरा द्रोणागिरी पर्वत उखाड़ लाए थे,
हनुमान ही परम रामभक्त और महाकाय है सारा जग गुणगान गाता है। #प्रतिरुप
#kkप्रतिरूप
#कोराकाग़ज़प्रतिरुप
#प्रतिरुपग़ज़ल
#विशेषप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़
संजू का अर्थ- हनुमान (गज़ल)

जो हनुमान की शरण में आता है वो हनुमान का ही हो जाता है,
हनुमान ही शक्ति है हनुमान ही भक्ति है सारा जग गुणगान गाता है

सागर को पार करके लंका में जाकर सीता का पता लगाया था,
हनुमान ही शक्तिशाली और गदाधारी हैं सारा जग गुणगान गाता है।

सुरसा नामक राक्षसी को बुद्धिमता और विनम्रता से जीत लिया था,
हनुमान ही सर्वमायाविभंजन व पराक्रमी है सारा जग गुणगान गाता है।

ब्रह्मास्त्र का मान रखा पूँछ की आग से सोने की लंका जला डाली थी,
हनुमान ही बजरंगी और मारूति नंदन हैं सारा जग गुणगान गाता है।

"संजू" को ज्ञान है सागर में पुल बनाके नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया था,
हनुमान ही तत्वज्ञानप्रद और कपीश्वर है सारा जग गुणगान गाता है।

संजीवनी बूटी लाने की खातिर पूरा द्रोणागिरी पर्वत उखाड़ लाए थे,
हनुमान ही परम रामभक्त और महाकाय है सारा जग गुणगान गाता है। #प्रतिरुप
#kkप्रतिरूप
#कोराकाग़ज़प्रतिरुप
#प्रतिरुपग़ज़ल
#विशेषप्रतियोगिता
#collabwithकोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़