किसानों के मौजूदा हालात के लिए कोई एक पार्टी या कोई सरकार जिम्मेदार नहीं, हो रही हर कदम पर उनकी उपेक्षा और हो रहे थे हालातों से मजबूर, कोई राह नहीं। किसानों ने मांगों के लिए दिल्ली के सिंधु व टिकरी बार्डर पर था शांति प्रदर्शन किया, अराजक तत्वों ने इसे राजनीतिक जामा पहनाकर दिल्ली में चहुं ओर कोहराम मचाया। #मौजूदा_हालात_किसान #shabd_watika #subscriber_shabd_watika