Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितनी आंखों में देखा कोई तुम सा नही मिला किसकी आंख

कितनी आंखों में देखा कोई तुम सा नही मिला
किसकी आंखो में देखें कोई हम सा नही मिला

दर्द वफा का तुम क्या जानो
पल पल भींचा जाता है
प्रेम का पौधा जो हो लगाना
आंसू से सींचा जाता है
शायद अब तक तुमको कोई तुम सा नही मिला
किसकी आंखो में देखें कोई हम सा नही मिला

पल पल कहां कहां हम खुद को
खींचे खींचे फिरते हैं
जानकर भी कर न सके कुछ
आंखें मीचे मीचे फिरते है
पागल अभी हमको भी कोई हम सा नही मिला
किसकी आंखो में देखें कोई तुम सा नही मिला

तेरी बातों की आवाजें 
खामोशी का शोर बनी
तेरी तस्वीरों के आंसू में
मेरी आंखों की कोर बनी
गम हमको और ना कोई इस गम सा नही मिला
कितनी आंखों में देखा कोई तुम सा नही मिला

जा कर में भी दूर कहीं
इस दिन संग ही ढल जाऊं
तेरी आस से लिपटे लिपटे
बैठे बैठे जल जाऊं
सारा शहर है ढूंढा मैंने कोई गुम सा नही मिला
किसकी आंखो में देखें कोई तुम सा नही मिला

©Sonu sharma #lamppost
कितनी आंखों में देखा कोई तुम सा नही मिला
किसकी आंखो में देखें कोई हम सा नही मिला

दर्द वफा का तुम क्या जानो
पल पल भींचा जाता है
प्रेम का पौधा जो हो लगाना
आंसू से सींचा जाता है
शायद अब तक तुमको कोई तुम सा नही मिला
किसकी आंखो में देखें कोई हम सा नही मिला

पल पल कहां कहां हम खुद को
खींचे खींचे फिरते हैं
जानकर भी कर न सके कुछ
आंखें मीचे मीचे फिरते है
पागल अभी हमको भी कोई हम सा नही मिला
किसकी आंखो में देखें कोई तुम सा नही मिला

तेरी बातों की आवाजें 
खामोशी का शोर बनी
तेरी तस्वीरों के आंसू में
मेरी आंखों की कोर बनी
गम हमको और ना कोई इस गम सा नही मिला
कितनी आंखों में देखा कोई तुम सा नही मिला

जा कर में भी दूर कहीं
इस दिन संग ही ढल जाऊं
तेरी आस से लिपटे लिपटे
बैठे बैठे जल जाऊं
सारा शहर है ढूंढा मैंने कोई गुम सा नही मिला
किसकी आंखो में देखें कोई तुम सा नही मिला

©Sonu sharma #lamppost
sonusharma6984

Sonu Sharma

Silver Star
New Creator
streak icon2