जो कथा लिखे, वही कथाकार है, कि हर कहानी का अपना सार है। सुख और दुख में द्वंद्व होता यहाँ, सुख, दुख में रचा, बसा संसार है। जीवन के जटिल संघर्ष में यारो, हर कोई यहाँ जीवंत कलाकार है। भिन्न लोग, भिन्न सबकी कहानी, भिन्नता ही जीवन का आधार है। कोई धन से बड़ा, कोई मन से बड़ा, कि सत्य ही सबसे बड़ा किरदार है। ©Diwan G #कथा #कहानी #जीवन #कथाकार #किरदार